Pages

Shiv Kaun Hain ?

क्या शंकर ही शिव हैं ?
शंकर जी को शिव शंकर क्यो कहते हैं ?
शिव क्या हैं ?
शिव कौन हैं ?

शंकर जी थे , काशी नरेश, काशी के राजा ,काशी की प्रजा उन्हें अपना राजा मानती थी , है , आज भी काशी उन्ही की है , जो भी काशी में रहता है , शंकर जी को अपना सब कुछ मानता है । क्यों ?
तो फिर शंकर जी को शिव शंकर क्यो कहते है ?
शंकर जी शिव कब हो गए ?
प्रशन वही शिव क्या है , कौन हैं , कैसे बनते हैं शिव ?
शिव एक उपाधी है । एक आध्यात्मिक उपाधी ।
जो शिव हो जाता है उसको मिलती है ये उपाधी ।
तो शिव क्या है , शिव कैसे हो सकते है ?
अब तक बस एक ही शिव हुए हैं ?
शिव शंकर ?
शिव को मानने वाले शैव ।
लेकिन शिव क्या हैं ?
क्या मैं शिव हो सकता हूँ ?
हो सकते हो ! जो शंकर जी ने किया वो करो ।
क्या किया शंकर जी ने जो वह शिव हो गए ?
शिव होने से पहले शंकर जी क्या थे, ये समझना पड़ेगा ।
उन्होंने ऐसा क्या समझा की वह शिव हो गए ?
उन्होंने ऐसा क्या किया की वह शिव हो गए ?

No comments:

Post a Comment